विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि श्रीडूंगरगढ़़ विधानसभा क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए शीघ्र ही डी.पी.आर बनवाकर वित्तीय संसाधनों की उपलब्धतानुसार कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कट्टानी मार्गों में रेलवे अण्डरब्रिज निर्माण के लिए क्षेत्र की प्राथमिकता के अनुसार कार्य किया जाएगा।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री गिरधारीलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रीडूंगरगढ़़ रेल्वे स्टेशन फाटक पर आरओबी कार्य वर्तमान में किसी भी योजना के अन्तर्गत स्वीकृत नहीं है। इस कार्य की स्वीकृति राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं प्राथमिकता पर निर्भर करता है।
श्री जाटव ने यह भी कहा कि श्रीडूंगरगढ़़ विधानसभा क्षेत्र में कट्टानी मार्गों पर रेलवे अण्डरब्रिज बनाने के कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि अण्डरब्रिज के निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं प्राथमिकता पर निर्भर करता है।