विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमडी चोपदार (राज्य मंत्री दर्जा) के भीलवाड़ा कार्यक्रम के दोरान शहर के दो मदरसों का शनिवार को निरीक्षण किया गया। मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से कक्षा स्तर के अनुसार गणित, हिन्दी तथा सामान्य ज्ञान संबंधित सवाल पूछे गए साथ ही मदरसा में कार्यरत शिक्षक अनुदेशकों से भी अध्यापन संबंधी प्रश्न किए गये। मदरसों में शिक्षक अनुदेशकों की उपस्थिति, मिड डे मिल, पुस्तकालय, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत साप्ताहिक दुध वितरण आदि के रिकॉर्ड संधारण की भी जांच की गई।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया की मदरसा बोर्ड अध्यक्ष भीलवाड़ा आगमन के दौरान माण्डलगढ़ स्वागत उपरांत बिगोद स्थित मदरसा में आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत निरीक्षण करते हुए भीलवाड़ा शहर में स्थित जवाहर नगर मदरसा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि मदरसा अंजुमन उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलमंडी में श्री चोपदार द्वारा मदरसों में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों, कम्प्युटर अनुदेशकों को मदरसों में अध्यापन कार्य के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में वर्तमान में संचालित योजनाओं से जोड़े जाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम अधिकारी रवि कुमार रछोया द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को विभागीय योजनाओं के पम्पलेट, पोस्टर वितरित किए गए।
इसके साथ ही श्री एम.डी चोपदार द्वारा सर्किट हाउस में की गई जनसुनवाई के कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य व्यक्ति, मदरसा शिक्षा अनुदेशक आदि उपस्थित थे साथ ही पत्रकारों से वार्ता में मदरसों में आधुनिक शिक्षा के साथ ही अंग्रेजी माध्यम पर जोर देने की बात कही।