विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा बीकानेर जिले में पंचायत समिति कोलायत का पुनर्गठन कर नई पंचायत समिति हदा का गठन कर दिया गया है। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्री रवि जैन ने शुक्रवार, 4 अगस्त को नवृसजित पंचायत समिति हदा के गठन की अधिसूचना जारी की।
इस अधिसूचना के अनुसार पुनर्गठन के बाद कोलायत पंचायत समिति में अब पूर्व की कुल 43 ग्राम पंचायतों में से 29 ग्राम पंचायतें एवं नवसृजित हदा ग्राम पंचायत में कुल 14 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
अधिसूचना के अनुसार नवसृजित हदां पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सियाणा बडा, भेलू, दासौड़ी, नोखड़ा, खाखूसर, नैणिया, लम्बाना भाटियान, नान्दडा, खारीया मलीनाथ, भाणे का गांव, खारिया पतावतान, टोकला और खींदासर शामिल हैं। इसी प्रकार कोलायत पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कोलायत, हाडला भाटियान, बीठनोक, कोटड़ी, चानी, खारी चारणान,सुरजडा, गुडा, भोलासर, अक्कासर, गजनेर, चाण्डासर, गिराजसर, देवड़ो की ढाणी, गडियाला, झझू, दियातरा, मण्डाल चारणान, मढ, गंगापुरा, रणधीसर, राणासर, चक बन्धा नं 1 साखला बस्ती, रावनेरी, षिम्भू का बुर्ज, चक विजयसिंहपुरा, पेथड़ो की ढाणी, नाईयों की बस्ती एवं ग्राम पंचायत गोविन्दसर है।
इस पंचायत समिति के नवसृजन की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा इसी वर्ष बजट में की गई थी। इसके बाद जून 27 की अधिसूचना के द्वारा जिला कलक्टर बीकानेर द्वारा पंचायत समिति के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नवसृजन के लिए प्रस्ताव तैयार कर, सार्वजनिक अवलोकन के लिए प्रसारित किए गए एवं आपत्तियों की सुनवाई के बाद प्रस्तावों का अनुमोदन करवा गया था।