सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर के मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। मंत्री श्री जूली ने जनसुनवाई में अलवर ग्रामीण क्षेत्र सहित जिलेभर से आए व्यक्तियों की बिजली, पानी, सडक सहित अनेक परिवेदनाओं को सुनकर दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से तय कर निस्तारित करे। श्री जूली ने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।