जरूरतमंद शिशु को दूधदान करना सबसे बडा पुनीत कार्य – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अलवर जिले के राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय परिसर में स्थित आईएमए हॉल में सात दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री जूली ने कहा कि नवजात जरूरतमंद बच्चों को मां का दूध उपलब्ध एक पुनीत कार्य है जिसमें मदर मिल्क बैंक जीवनदायिनी साबित हो रहा है। मदर मिल्क बैंक का प्रबंधन सुव्यवस्थित रूप से करके स्टाफ जीवन रक्षक की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने दूध दान करने वाली माताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दूधदान करने वाली माताओं के दूध से किसी बच्चे का जीवन बचता है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। इस दौरान धात्री प्रिया को 35 बार एवं कविता को 23 बार सहित दूधदान करने वाली धात्राी माताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
——-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने महात्मा गांधी जीवन दर्शन के कार्यक्रम में लिया भाग
 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को अलवर जिले के महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की उमरैण ब्लॉक की गांधीवादी प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।
श्री जूली ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों से समाज को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति रूबरू कराने का निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गांधी जी की विचारधारा को युवा पीढी से रूबरू कराना प्रमुख ध्येय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए 50 हजार प्रेरक राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाने में अहम साबित होंगे। इस दौरान जिला महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला  संयोजक श्री हिमांश शर्मा ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समिति द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक एवं प्रबुद्ध व्यक्ति, गांधीवादी विचारक उपस्थित रहे।