कार्मिक विभाग ने किया देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. देर रात कार्मिक विभाग ने 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. इनमें 32 जिलों के कलेक्टर को इधर-उधर किया गया है. IAS सिद्धार्थ सिहाग को संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री लगाया गया है. इसके अलावा अधिकतर एडीएम और एसडीएम भी बदले गए हैं.

इन कलेक्टर को हटाया गया

विश्व मोहन शर्मा को केकड़ी से हटाकर आयुक्त मिड-डे-मिल लगाया, बालोतरा कलेक्टर राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाश चंद शर्म को कार्यकारी निदेशक शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन, बारां कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग, धौलपुर कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को आयुक्त विभागीय जांच, हनुमानगढ़ कलेक्टर रूक्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.

 

कानाराम को हनुमानगढ़ कलेक्टर लगाया गया

कानाराम : जिला कलक्टर हनुमानगढ़

जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को आयुक्त उद्योग विभाग, पाली कलेक्टर नमित मेहता को भीलवाड़ा कलेक्टर लगाया गया है. अलवर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को SMSA, जोधपुर ग्रामीण ओएसडी हरजी लाल अटल को फलौदी डीएम, जैसलमेर कलेक्टर आशीष गुप्ता को अलवर कलेक्टर, माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक काना राम को हनुमानगढ़ कलेक्टर लगाया गया है.

गौरव अग्रवाल को जोधपुर कलेक्टर

झालावाड़ कलेक्टर अलोक रंजन को चितौड़गढ़ कलेक्टर, कोटा कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा को राज्य बनुकर संघ का प्रबंध निदेशक, डूंगरपुर कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री को पाली कलेक्टर लगाया गया है. कल्पना अग्रवाल को अनूपगढ़ से कोटपूतली-बहरोड़ का कलेक्टर, पुष्पा सत्यानी को चूरू कलेक्टर, अजय सिंह राठौड़ को झालावाड़ कलेक्टर, गौरव अग्रवाल को जोधपुर कलेक्टर, चिनमयी गोपाल को झुंझुनू कलेक्टर, शुभम चौधरी को सिरोही कलेक्टर, सुरेश कुमार को संस्कृत विभाग का आयुक्त लगाया गया.