अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन ही सच्ची देश सेवा : डॉ. समित शर्मा
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जल भवन स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मुख्यालय पर शासन सचिव, पीएचईड़ी डॉ. समित शर्मा ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि हर अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें यही देश की सच्ची सेवा है।
उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल नियमित रूप से मिले यह हम सभी का कर्तव्य है। टीम के रूप में सभी चुनौतियों का सामना करते हुए विभाग की विभिन्न पेयजल परियोजनाएं पूरी करें एवं नए कनेक्शन उपभोक्ताओं को आवेदन करने के सात दिन में मिलें इसके लिए पूरे प्रयास हों।
डॉ. शर्मा ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं-कर्मचारियों द्वारा पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से आमजन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है यह राष्ट्र निर्माण में हमारा महती योगदान है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि सभी समय पर आएं और समय पर जाएं। उत्साह एवं समर्पण भाव से कार्य करें एवं पीएचईडी मुख्यालय को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखें। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति पर खुशी जताई ।
कार्यक्रम की शुरूआत में एमडी जल जीवन मिशन श्री बचनेश अग्रवाल ने समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया।
इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अमिताभ शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अजय सिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता श्री निरिल कुमार, अधिशाषी अभियंता श्री नरेश बैरवा, श्री जे. के. चारण, श्री मोहन कंडेला, श्रीमती ज्योति जैन, श्री भूपेन्द्र सैनी, श्री विनय जैन, सहायक अभियंता श्री शिवशंकर, सहायक लेखाधिकारी श्री प्रभूलाल मीणा, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुशील शर्मा सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अभियंता (जल जीवन मिशन) श्री आर. के. मीणा, मुख्य अभियंता (प्रशासन) श्री राकेश लुहाड़िया, मुख्य अभियंता (विशेष परियोजना) श्री दिनेश गोयल, मुख्य अभियंता (तकनीकी) श्री दलीप गौड, मुख्य अभियंता (शहरी) श्री के डी गुप्ता सहित जयपुर में कार्यरत अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहें।