विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर में ज्योतिष विद्या शाखा द्वारा “ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि में निर्वाचन प्रक्रिया का विश्लेषण” विषय पर हुआ वैचारिक मंथन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर में “ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि में निर्वाचन प्रक्रिया का विश्लेषण” विषय पर राष्ट्रिय ज्योतिष संगोष्ठी दिनाक 29 जनवरी 2024 को डॉ हिन्द केसरी सभागार में प्रो सुदेश कुमार शर्मा (निदेशक के. सं.वि जयपुर परिसर) की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि प्रो.देवीप्रसाद त्रिपाठी,(पूर्व कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार, अध्यक्ष, वास्तुशास्त्र विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण तथा विषय प्रवर्तन संगोष्ठी संयोजक प्रो. ईश्वर भट्ट ने किया और बताया कि ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि में नेता का व्यक्तित्व और चयन प्रक्रिया किस प्रकार से हो।
मुख्यातिथि प्रो.त्रिपाठी ने अपने भाषण में कहा कि संगोष्ठी में इस प्रकार के विषय का चयन एक नूतन प्रकल्प एवं नवाचार को दर्शाता है तथा ग्रहों की स्थिति के आधार पर निर्वाचन का शास्त्र सम्मत विश्लेषण किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.रामेश्वर दयाल शर्मा सहायक आचार्य ज्योतिषशास्त्र विद्याशाखा ने तथा धन्यवाद समर्पण डा.विष्णु कुमार निर्मल ने किया।
इस संगोष्ठी में प्रो. पी. वी. बी. सुब्रह्मण्यम् निदेशक श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, प्रो. मदन मोहन पाठक वरिष्ठाचार्य लखनऊ परिसर, प्रो. विनोद कुमार शर्मा जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, पं सतीश चन्द्र शर्मा तथा परिसर के अन्य आचार्य (प्रो. वाई. एस. रमेश, प्रो. फतेह सिंह, प्रो. शिवकांत झा, प्रो., कमलेश कुमार जैन, डा. सीमा अग्रवाल, डा. रेखा, डा.सुभाष चन्द्र मिश्र, डा. लक्ष्मी शर्मा) तथा छात्र उपस्थित रहे। कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ।