विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर/बाड़मेर । जिले की चौहटन, कोतवाली, सदर एवं रीको थाना पुलिस की टीम ने रविवार को आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा में दूसरे के स्थान पर डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दे रही एक युवती सहित चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि रविवार को जिले में प्री-डीएलएड परीक्षा का आयोजन होने के कारण सभी परीक्षा केदो पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान चार परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट पर चार डमी परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया। एक डमी परीक्षार्थी के संबंध में देरी से जानकारी मिलने पर चला गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
एसपी मीना ने बताया कि चौहटन पुलिस ने मां वाकल महाविद्यालय में वास्तविक परीक्षार्थी नरसिगाराम मेघवाल पुत्र दुदाराम निवासी नया कुआ मंगले की बेरी थाना आरजीटी के स्थान पर परीक्षा देते डमी परीक्षार्थी ओमप्रकाश जाट पुत्र अनाराम निवासी डूंगरी थाना सरवाना जिला सांचौर को हिरासत में लिया।
थाना कोतवाली पुलिस ने सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में मूल परीक्षार्थी दिनेश कुमार जाट पुत्र गिरधारी राम निवासी बाटादे थाना गुड़ामालानी की जगह परीक्षा दे रहे डमी अभ्यर्थी मोती लाल जाट पुत्र रेखा राम निवासी गिड़ा थाना बाखासर को हिरासत में लिया है।
थाना सदर पुलिस ने सेन्ट पल स्कूल, मे मूल परीक्षार्थी सोहन लाल जाट पुत्र पनाराम निवासी लूगीनाडी थाना धोरीमन्ना की जगह परीक्षा दे रहे डमी परीक्षार्थी गणपतलाल जाट पुत्र दुर्गा राम निवासी बाछडाउ थाना धोरीमन्ना एवं थाना रिको पुलिस ने दमाराम आईटीआई कॉलेज, बाड़मेर मे मूल परीक्षार्थी सरिता विश्नोई पुत्री मोहन लाल निवासी कालूबेरी थाना धनाउ की जगह परीक्षा दे रहे डमी परीक्षार्थी सीमा विश्नोई पुत्र मोहनराम निवासी कालूबेरी पीएस धनाउ को दस्तयाब किया गया।
थाना रिको पुलिस ने मदर टरेसा पब्लिक स्कूल, रामनगर मे मूल परीक्षार्थी रिडमल राम विश्नोई पुत्र लिखमा राम निवासी बलियारो की ढाणी आलेटी थाना धोरीमन्ना की जगह परीक्षा दे रहे डमी परीक्षार्थी के बारे में जानकारी देरी से मिलने से वह परीक्षा केन्द्र से चला गया। इस सम्बन्ध मे प्रकरण दर्ज कर डमी परीक्षार्थी की तलाश की जा रही है।