परीक्षा से पहले बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट एवं फोटो मैच नही हुए
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर/जालौर। जिले के एक परीक्षा केंद्र पर आयोजित प्री- डीएलएड परीक्षा 2024 में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने पहुंची एक युवती को बिशनगढ़ थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस की टीम युवती से पूछताछ कर रही है।
एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि रविवार को जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर प्री-डीएलएड 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया। थाना बिशनगढ़ क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद केंद्र में आयोजित परीक्षा से पहले बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट एवं फोटो का मिलान किया जा रहा था।
इसी दौरान रोल नंबर 16402916 भगवती बिश्नोई पुत्र मोहनलाल निवासी दांतीवास थाना भीनमाल का बायोमेट्रिक व फोटो मिलान नहीं होने पर केंद्र अधीक्षक मंसाराम राणा द्वारा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मूल अभ्यर्थी भगवती बिश्नोई के स्थान पर डमी परीक्षार्थी निरमा कुमारी बिश्नोई पुत्री आसुराम (23) निवासी भालनी थाना बागोड़ा जिला सांचौर परीक्षा देने आई थी।
थाना पुलिस की टीम में केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी निरमा कुमारी विश्नोई को डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देने पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं एवं राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम 1992) में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवती से पुलिस की टीम अग्रिम अनुसंधान कर रही है।