दिव्यांग पीआरओ की पदोन्नति के मामले मे मानवाधिकार आयोग ने जनसंपर्क आयुक्त से मांगा जवाब

जनसम्पर्क विभाग ने नहीं की  निशक्तजन आयुक्त के आदेश की पालना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर ने नागौर में कार्यरत दिव्यांग पीआरओ मनीष जैन की पदोन्नति के मामले में जनसंपर्क आयुक्त सुनील शर्मा से जवाब देने के लिए कहा है। आयोग ने यह आदेश मनीष जैन के प्रार्थना पं पत्र पर दिया। वहीं मनीष जैन के ही मामले में निशक्तजन आयुक्त के पूर्व में दिए गए आदेशों की भी पालना विभाग ने नहीं की है। मनीष जैन ने बताया कि जनसंपर्क विभाग न में 2024 में डीपीसी के जरिए पदोन्नतियां हुई थीं, लेकिन विभाग ने प्रार्थी की पदोन्नति यह कहकर रोक दी कि उसका कार्य मूल्यांकन प्राप्त नहीं हुआ था, लेकिन जांच करने पर पता चला कि प्रार्थी का कार्य मूल्यांकन विभागीय डीपीसी होने से पहले और पदोन्नति सूची जारी होने से काफी दिन पहले ही विभाग को मिल चुका था। लेकिन फिर भी उसकी पदोन्नति नहीं की। इस पर प्रार्थी ने निशक्तजन आयुक्त के यहां पर परिवाद दिया। निशक्तजन आयुक्त ने फरवरी 2025 में प्रार्थी की पदोन्नति करने का निर्देश दिया। लेकिन आदेश की पालना नहीं हुई। प्रार्थी का कहना है कि कानूनी प्रावधानों के तौर पर उसे जयपुर या गृह जिले में नियुक्ति दी जानी चाहिए। लेकिन उसके बाद भी उसका ट्रांसफर नागौर कर दिया। इसलिए आदेश की पालना करवाई जाए।