विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जयगच्छाधिपति बारहवें पट्टधर आचार्य प्रवर पार्श्वचंद्र महाराज का 61 वां दीक्षा दिवस जो 24 जून 2021 को उपस्थित हो रहा है तथा एस. एस. जैन समणी मार्ग के प्रारंभकर्ता, डॉ. पदमचंद्र महाराज का 34 वां दीक्षा दिवस जो 25 जून 2021 को उपस्थित हो रहा है इस उपलक्ष में घर बैठे सामूहिक रूप से एकासन/ उपवास का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 24 जून गुरुवार को रखा गया है। इसके साथ प्रथम नाम भेजने वाले सभी 61 तपस्वियों को ₹100 नगद राशि की प्रभावना दी जाएगी तथा 62 से ऊपर जितने भी नाम आएंगे उनमें से ₹100 नगद राशि के 34 लकी ड्रा प्रभावना स्वरुप दिए जाएंगे। तप अनुमोदन का संपूर्ण लाभ चेन्नई निवासी श्रीमती प्रकाशबाई- स्व. श्री पारसमल, प्रदीपकुमार, मल्लिकुमार, लाभचंद, नरेंद्र एवं समस्त डागा परिवार ने लिया। समणी श्रीनिधि ने बताया कि तपस्वी अपना नाम 24 जून 2021 प्रातः 12:00 बजे तक jppjainpratiyogita@gmail.com में भेज सकते है।
इसके अतिरिक्त आचार्य एवं मुनिवर के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में समणी प्रमुखा श्रीनिधि एवं समणी श्रुतनिधि के दिशा निर्देशन में तथा श्री अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ एवं जेपीपी अहिंसा रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में घर बैठे-बैठे ‘गुरु पार्श्व-पदम’ मुक्तावली प्रतियोगिता का भी आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को गुरु पार्श्व पदम के गुणगान में स्वरचित 4 पंक्तियों का एक मुक्तक हिंदी में बनाकर 22 जून तक भेजना है। मुक्तक के भाव, शब्दालंकार, व्याकरण शुद्धि आदि देखकर 11 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को लाभार्थी डागा परिवार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और सभी प्राप्त मुक्तकों का वीडियो बनाकर दिनांक 24 जून को प्रसारित किया जाएगा।