राजस्थान पर्यटन तथा अतुल्य भारत (इंक्रेडिबल इंडिया) : सोशल मीडिया सहयोग

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग, राजस्थान द्वारा एक अनूठी पहल की गई है, जिसके तहत विभाग के सोशल मीडिया हैंडल ‘राजस्थान पर्यटन, ने पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सोशल मीडिया हैंडल ‘अतुल्य भारत’ के साथ सहभागिता की है|

किसी राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने और अधिकतम टार्गेट टूरिस्ट तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर यह अपनी तरह का पहला सहयोग है | यह सहयोग घरेलू पर्यटन पर केंद्रित है, और पर्यटकों को राजस्थान राज्य के विभिन्न पहलुओं के करीब लाने का प्रयास है|

इंक्रेडिबल इंडिया ने 3 सितंबर, 2021 को इस सहभागिता के क्रम में अपनी पहली पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड की है, जिसमें राजस्थान के मानसून पर्यटन स्थलों; जैसे उदयपुर, बाँसवाड़ा, माउंट आबू आदि को दर्शाया गया है।

राज्य के ऐसे गंतव्य स्थानों जिनकी जानकारी पर्यटको को नहीं है पर आधारित सहयोगी पोस्ट के माध्यम से राज्य के विभिन्न पहलुओं पर एवं संस्कृति पर जोर दिया जाएगा |

श्री निशांत जैन, आईएएस, निदेशक, पर्यटन राजस्थान का कहना है कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की सहभागिता के अलावा कई और नवीन प्रयास किए जा रहे हैं|