विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बिजली चोरी के मामले में प्रत्यक्ष रुप से दोषी पाए जाने पर सहायक अभियन्ता-सुधार षष्ठम, जयपुर डिस्कॉम, जयपुर के कार्यालय में कार्यरत तकनीकी सहायक -द्वितीय श्री कैलाश चन्द बैरवा को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है एवं श्री कैलाश चन्द बैरवा के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा ने बताया कि सतर्कता जांच के दौरान तकनीकी सहायक श्री कैलाश चन्द बैरवा को एल टी पोल से अवैद्य आर्मड केबल डाल कर सीधे एमसीबी बॉक्स में जोड़ कर बिजली चोरी करते हुए पाया गया था, जिसकी वीसीआर डिस्कॉम के सम्बन्धित अधिकारी द्वारा भरी गई थी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी डिस्कॉम का कोई भी कर्मचारी बिजली चोरी के मामलों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
निलम्बन काल में श्री कैलाश चन्द बैरवा का मुख्यालय अधीक्षण अभियन्ता- पवस, जयपुर डिस्कॉम, भरतपुर के अधीन रहेगा।