विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान विधान सभा में राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में 13 सितम्बर को संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा।
विधान सभा के सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि यह सेमिनार 13 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से होगी। सेमिनार का शुभारम्भ पूर्व सांसद श्री गुलाम नबी आजाद करेंगे।
श्री माथुर ने बताया कि यह सेमिनार दो सत्रों में होगी। दूसरे सत्र में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री श्री नीतिन जयराम गडकरी सेमिनार को सम्बोधित करेंगे।