प्रशासन शहरों के संग अभियान’ को सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग परस्पर सामंजस्य से कार्य करें : मुख्य सचिव

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को 2 अक्टूबर से प्रस्तावित ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान‘ की तैयारियों पर समीक्षा बैठक उनके कार्यालय में वीडियो कॅान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में अभियान से संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सुझाव प्रस्तुत किये जिन पर श्री आर्य ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
श्री आर्य ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे जन कल्याण से जुड़े इस महाअभियान को सफल बनाने हेतु परस्पर सामंजस्य से कार्य करें। अभियान के सफल क्रियान्वन के लिए संबधित विभागों द्वारा तय समय में दिशा-निर्देश जारी किये जाएं और इसकी अनुपालना सुनिश्चित की जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभागों का मंतव्य आम जन को अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लाभान्वित करना होना चाहिये।
समीक्षा बैठक में नगर विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा एवं स्वायत्त शासन विभाग के सचिव श्री भवानी सिंह देथा ने विभागीय प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों से व्यापक चर्चा की। श्री आर्य ने अभियान से संबधित विभिन्न बिंदुओं पर विभाग के अधिकारियों से प्रतिक्रिया ली और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनंद कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमति गायत्री राठोड़, कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमति मुग्धा सिन्हा, पंचायती राज विभाग की सचिव श्रीमति मंजु राजपाल एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री आशुतोश ए टी पेडणेकर ने वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया और सुझाव दिये।