कोविड दौर में राज्य सरकार के ऎतिहासिक कार्य देश में नजीर बने : श्रम राज्य मंत्री

थानागाजी सीएचसी में सवा दो करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर जिले के थानागाजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) परिसर में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए सवा दो करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड में क्रमोन्नत सीएचसी एवं लगभग 1 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से तैयार मिनी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया। साथ ही 75 लाख रूपये की लागत से बनने वाले दो वार्ड के भवन एवं 28 लाख रूपये की लागत से मुख्य सड़क से सीएचसी परिसर में बनने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी का दौरा कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की प्रथम व द्वितीय लहर के दौरान ऎतिहासिक कार्य किए हैं जो अपने आपमें एक रोल मॉडल के रूप में देश में एक नजीर बना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की खुशहाली के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अलवर जिले को दृष्टि में रखते हुए समय-समय पर विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने थानागाजी के विकास में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को निष्प्रभावी बनाने के लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं को तेजी से सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि लोगों को स्थानीय सीएचसी एवं पीएचसी स्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि थानागाजी में जिला स्तरीय अस्पताल की तर्ज पर चिकित्सा सुविधाएं विकसित हो रही है। अब यहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छी चिकित्सकीय व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मिलकर थानागाजी में ट्रोमा सेन्टर और अंगारी में पीएचसी खुलवाई जाएगी।
थानागाजी विधायक श्री कान्ती प्रसाद मीना ने कहा कि राज्य सरकार ने थानागाजी में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए हैं जिनमें मुख्य रूप से टहला को तहसील, प्रतापगढ़ को उप तहसील बनाया गया है। क्षेत्र में 5 नए पीएचसी एवं 2 सीएचसी खोले गए हैं। अजबगढ़ में पशु औषधालय एवं 5 पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले गए हैं। थानागाजी में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, प्रतापगढ़ में एईएन कार्यालय, थानागाजी में एडीजे कोर्ट व एसीजेएम कोर्ट, थानागाजी सीएचसी को 50 बैड सीएचसी एवं क्षेत्र के हर गांव में जल जीवन मिशन से जोड़कर घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही अनेकों विकास कार्य कराए गए हैं। विधायक कोष से सीएचसी में समय-समय पर चिकित्सकीय उपकरण व अन्य प्रकार से सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि विधायक निधि से 75 लाख रूपये की लागत से दो वार्ड मय शौचालय मय ड्यूटी रूम का भी शिलान्यास कराया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौथमल सैनी ने आगन्तुकों का आभार जताया।
इससे पहले श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल बाग पहुंचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भंवर जितेन्द्र सिंह का अभिनन्दन किया। इसके पश्चात् उन्होंने ग्राम अकबरपुर, पृथ्वीपुरा, बरखेड़ा, नैथला, कुशालगढ़ में जनसम्पर्क कर आमजन की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से प्राथमिकता से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।