नगर निगम जयपुर हेरिटेज के वार्ड नं 44 में सड़क का शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा नगर निगम जयपुर हेरिटेज के वार्ड नं 44 में सड़क का शिलान्यास रविवार को किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर की उपस्थिति में किया गया। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की राज्य सरकार विकास में विश्वास करती है। सरकार सड़क के साथ बेहतर ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाएं आमजन को मुहैया कराने के लिए तत्पर है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि नगर निगम रिटेल क्षेत्र में लोगों को पानी सड़क बिजली सफाई आदि की बेहतर व्यवस्थाएं देने के लिए तत्पर है और लोगों की समस्याओं को हर स्तर पर समाप्त कराने के लिए काम कर रही है। सरकार गरीब लोगो के विकास के लिए हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को अधिक से अधिक पट्टे देने के लिए 2 अक्टूबर 2021 से प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने कहा कि लोगों की समस्याओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। परिवहन मंत्री जी के नेतृत्व में शहर के हर क्षेत्र में विकास करने पर राज्य सरकार तत्पर हैं। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और प्रयास किए जाने का विश्वास दिलाया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से प्रारंभ किए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम जयपुर हेरिटेज द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पट्टे जारी किए जाएंगे।कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता शेखावत तथा क्षेत्रवासियों द्वारा परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह एवं नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर सहित अन्य वार्ड पार्षदों का साफा- शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पार्षद दशरथ सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थिति रहे।