विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीए जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रए भांकरोटा का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्टाफ को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. हंसराज भदालिया ने भांकरोटा पीएचसी पर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की और 20 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक ड़ेंगू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत मौसमी बीमारियों की रोकथाम के विषय में अधिकारियों व कार्मिकों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टाफ को निरंतर फील्ड में सर्वे हेतु निर्देशित किया।मौसमी बीमारियों ड़ेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया के खिलाफ सघन अभियान डेंगू मुक्त राजस्थान के तहत विभिन्न एन्टीलार्वल एक्टिविटी व सोर्स रिडक्शन की गतिविधियों के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ड्रग स्टोर का निरीक्षण कर स्टाफ को दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय सभागार में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों और पब्लिक हैल्थ मैनेजर की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिएण् उन्होंने कहा कि लोगों को मौसमी बीमारियों के विषय में निरंतर सावचेत करते हुए लार्वा पैदा होने के कारणों के बारे में बताया जाए। साथ ही लोगों को मच्छरो के प्रति विशेष सावधानी बरतने और अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया जाए। फील्ड में स्टाफ को गंदे पानी के ठहराव वाले स्थल पर एमएलओ डालने के साथ ही कूलरों, टंकियों व परींडो की सफाई करवा कर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जाए। उन्होंने टीमों को घर घर जाकर लोगों को मौसमी बीमारियों के बचाव एवं उपचार के बारे में निरंतर जागरूक करने के निर्देश दिए।
Home Breaking News मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने किया...