रोड़वेज कर्मियो के लिये बोनस व अनुग्रहराशि भुगतान करने के जारी किये आदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। संवेदनशीलमाननीय मुख्यमंत्री श्रीअशोकगहलोत द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान दिए गये निर्देशों एवं माननीय परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं माननीय परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना की प्रेरणा से राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन द्वारा रोडवेज कर्मियों को वर्ष 2020-21 के लिए 8.33 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7000/-रू बोनस एवं अनुग्रहराशि भुगतान करने के आज आदेश जारी किये गये हैं। राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार रोडवेज कर्मियों को वर्ष 2020-21 के लिए 8.33 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7000/-रू0 बोनस एवं अनुग्रहराशि भुगतान करने के आज आदेश जारी किये गये हैं। रोडवेज कर्मियों को बोनस एवं अनुग्रहराशि का भुगतान दीपावली से पूर्व कर दिया जावेगा। राजस्थान रोडवेज के लगभग 13000 कर्मचारियो को बोनस एवं अनुग्रहराशि का लाभ मिलेगा एवं 8 करोड़ रू का वित्तीय भार आयेगा। रोडवेज कर्मियो को अनुग्रहराशि का भुगतान तीन वर्ष के अन्तराल के पश्चात् कियाजा रह हैं।