राजस्थान रोडवेज जोधपुर में देश का सबसे बडा़ आधुनिक बस टर्मिनल बनाएगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में आज जोधपुर में बनने वाले आधुनिक बस स्टेण्ड़ की प्रगति एवं यातायात सुचारू करने के सम्बन्ध में हुई बैठक में बस स्टेण्ड को और भव्य एवं व्यापक बनाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।
राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक  संदीप वमा र्ने बताया कि राजस्थान रोडवेज संचालक मण्डल द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार पुराने बस स्टेण्ड की जमीन को मिलाकर भव्य आधुनिक बस स्टेण्ड का निर्माण किया जावेगा।बस टर्मिनल के भू-तलपर बोर्डिंग, 21 बस एलाईटिंगवेज, 6 बसें, 7 बुकिंग काउण्टर, 2 आरक्षण काउण्टर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट एवं वर्टीकल कनेक्टीवीटी के लिये 6 लिफ्ट व 5 सिढीयों का निर्माण 4035 वर्गमीटर में तथा इसके अलावा 123 चौपहिया और 226 दूपहिया वाहनो की जमीन तलपर पार्किंग एवं 75 ऑटोरिक्षा के लिये पार्किंग स्लॉट का निर्माण किया जावेगा।पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, 23 बिस्तरोंवाला चालक शयनगृह, 72 बिस्तरों वाला पुरूष व 48 बिस्तरवाला महिला शयनगृह, जलपानगृह, केयरटेकर रूम, शौचालय एवंपेयजल 4231 वर्गमीटर पर बनाय जावेंगे।
श्रीवर्मा ने यह भी बताया कि बस टर्मिनल के द्वितीय मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये 20 दुकानें, सुपरमार्केट, रेस्टोरेन्ट, प्लेजोन 4231 वर्गमीटर तथा तृतीय मंजिल पर 34 डबलबेड रूम काहोटल, बैंकिटहॉल, रेस्टोरेन्ट, क्लब ऐरिया इत्यादि का निर्माण 4272 वर्गमीटर में किया जावेगा। जोधपुर बस स्टेण्ड एवं यातायात सुचारू करने के लिए आज भी बैठक में संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमलजलाल चौधरी, नगरनिगम जोधपुर साउथ कमीश्नर  अरूणराज पुरोहित, कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती आशु चौधरी, फल सब्जीमण्डी सचिव  जब्बर सिंह शेखावत आरएसआरडीसी के उप महाप्रबन्धक  सुरेश शर्मा आर्किटैक्ट टी.आर. शर्मा ने भागलिया। यहां यह उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जोधपुर में आधुनिक बस टर्मिनल 06 जून को शिलान्यास किया गया।जोधपुर में 28892 वर्गमीटर भूमि पर में से 17463 वर्गमीटर में आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण आरएसआरडीसी लिमिटेड द्वारा निर्माण शुरू कर 18 महिने में दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करेगा।वर्तमान में जोधपुर बस स्टैण्ड 7000 वर्गमीटर में बना हुआ है तथा 225 बसोंसे 11000 से 17000 यात्री प्रतिदिन बस स्टैण्ड पर आते व जाते है।