सादुलशहर में सह शिक्षा महाविद्यालय खोले जाने पर प्राथमिकता से विचार  – उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि आगामी समय में सादुलशहर में सह शिक्षा महाविद्यालय खोले जाने पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय, सादुलशहर संचालित है।
      श्री भाटी प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सादुलशहर में सह शिक्षा महाविद्यालय संचालित नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी घोषणाओं में यहां सह शिक्षा महाविद्यालय खोलने पर सर्वोच्च प्राथमिकता देकर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत तीन बजट घोषणााओं  के तहत प्रदेश में उपखण्ड स्तर पर राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की प्रक्रिया में 116 राजकीय महाविद्यालय खोले गये हैं।
इससे पहले विधायक श्री जगदीश चन्द्र के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री भाटी ने बताया कि   वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र सादुलशहर उपखंड मुख्यालय पर सहशिक्षा महाविद्यालय खोले जाने संबंधी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।