जिला प्रभारी सचिव ने छात्रावास का निरीक्षण कर जॉंची व्यवस्थायें, कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बंध में जागरूक कर विद्यार्थियों से पढाई, आवास, भोजन सुविधा का लिया फीडबैक

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला प्रभारी सचिव व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने गुरूवार देर शाम जिला मुख्यालय पर निमली रोड स्थित देवनारायण बालक छात्रावास और रणथंभौर रोड स्थित यश रिहेबिलिटेशन संेटर का निरीक्षण कर यहॉं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
प्रभारी सचिव ने किचन, बच्चों के कमरे, टॉयलेट, मनोरंजन कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से भोजन, नाश्ते की गुणवत्ता और मीनू के सम्बंध में जानकारी ली तथा पूछा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है।
प्रभारी सचिव ने बताया कि अभी कोरोना गया नहीं है तथा बच्चों का टीका भी नहीं आया है। दोस्ती अपनी जगह हैं लेकिन हाथ न मिलायें, मास्क का प्रयोग करें, 2 गज दूरी की पालना करें । उन्होंने दोनों स्थानों पर मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता, खरीद और वितरण के सम्बंध में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने बच्चों से उनकी पढाई और मनारंजन के सम्बंध में सवाल-जवाब किये और कहा कि आपके परिवार के साथ ही राज्य सरकार भी आपके कॅरियर के सम्बंध में सजग है। आप मन लगाकर पढाई करें तथा समाज, देश के लिये उपयोगी सिद्ध हो। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से भी हॉस्टल के संबंध में फीडबेक लिया। देवनारायण हॉस्टल में जयपुर से आई टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान छात्रावास कक्षाओं में ट्यूब लाइट खराब पाई गई और बच्चे अंधेरे में पाए गए, साफ सफाई का अभाव पाया गया, नाकारा सामान का निस्तारण नहीं किया हुआ था, बिल्डिंग के रखरखाव मैं कमी पाई गई पूरी बिल्डिंग में आतंकियों के ओवरफ्लो होने से सीलन पाई गई खिड़कियों के शीशे टूटे होने से बच्चों ने ठंड आने की शिकायत की। बाथरूम तो टॉयलेट में भी पानी की समुचित व्यवस्था का भाव पाएगा इस पर प्रभारी सचिव ने सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता श्री सुनील कुमार गर्ग सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को हॉस्टल अधीक्षक श्री रविंद्र अग्रवाल को 17 सीसी के अंतर्गत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और 1 महीने में सुधार नहीं होने पर चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।