रोडवेज बसों में पुलिस कर्मिको को यात्रा सुविधा की समीक्षा बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी की अध्यक्षता में राजस्थान पुलिस कर्मियों को राजस्थान रोडवेज की बसों में दी गई यात्रा सुविधा की रोडवेज मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

राजस्थान रोडवेज सीएमडी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में नवीन कार्मिकों की भर्ती होने से पुलिस कार्मिको की संख्या के आधार पर अंषदान एवं पुलिस विभाग द्वारा बकाया 3.64 करोड रूपये बकाया का 16.12.2021 तक भुगतान करने तथा आरएफआईडी कार्ड बनाने के लिए डाटा उपलब्ध करवाने के लिए, सभी पात्र पुलिस कर्मियों के 31.01.2022 तक आरएफआईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेषन करने, प्रत्येक माह कि 15 तारीख तक सेवानिवृत्ति या अन्य कारण से योजना की पात्रता से बाहर होने वाले पुलिस कार्मिकों की सूचना देने पर निर्णय लिया गया।
बैठक में पुलिस विभाग को प्रत्येक माह की 07 तारीख तक 100रू प्रति कार्मिक का अंषदान जारी करने के लिए कहा गया, इसके साथ ही जनवरी 2021 से दिसम्बर 2021 तक रोडवेज को प्राप्त राजस्व एवं पुलिस कार्मिको कि द्वारा की गई यात्रा के भार की समीक्षा की गई जिसमें 31.12.2021 तक लगभग 02 करोड रू की शुद्व संचालन हानि होना सम्भावित जिसे पुलिस विभाग को माइनर हेड में बजट की व्यवस्था कर पुनर्भण करने के लिए कहा गया है।

समीक्षा बैठक में राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक श्री राजेष मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अषोक गुप्ता, वित्तीय सलाहकार श्री राजेष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री चन्द्रेष एवं राजस्थान रोडवेज के कार्यकारी निदेषक (यातायात) श्री लोकेष कुमार सहल, सहायक लेखाधिकारी यातायात श्री प्रमोद कुमार पांडे तथा प्रोग्रामर श्री अषोक शर्मा मौजूद थे।