आरएसएमएमएल की 38.77 करोड़ रुपए लाभांश की घोषणा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (आरएसएमएमएल) की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 38 करोड़ 77 लाख रुपए के लाभांश की घोषणा की गई। मुख्य सचिव एवं आरएसएमएमएल के चेयरमैन श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को यहां शासन सचिवालय में कम्पनी की 73वीं वार्षिक सामान्य बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अशाधारकों की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 के लेखों का अनुमोदन किया गया। कम्पनी की ओर से संदर्भित वर्ष के लिए प्रदत्त अंश पूंजी पर 50 प्रतिशत की दर से लाभांश की घोषणा की गई, जो 38 करोड़ 77 लाख रुपए अनुमोदित हुई। इस लाभांश को शीघ्र ही राजकोष में जमा कराया जाएगा। साथ ही अन्य अंशधारकों को भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 22 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में कम्पनी के लेखों का अनुमोदन किया गया था।

आरएसएमएमएल के प्रबंध निदेशक श्री ओम कसेरा ने कंपनी द्वारा की जा रही निरन्तर प्रगति की जानकारी दी। बैठक में खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल, वन एवं पर्यावरण विभाग कीे प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, कम्पनी के स्वतंत्र निदेशक श्री अखिलेश जोशी, वित्तीय सलाहकार डॉ. टीआर अग्रवाल एवं अंशधारकों ने भाग लिया।