विनय एक्सप्रेस मौसम समाचार, जयपुर. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि दिनांक 17 दिसंबर से न्यूनतम एवं अधिकतम अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज होने की प्रबल संभावना है |
17 से 20 दिसंबर 2021 के बीच अलवर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर,चूरू,हनुमानगढ़,जैसलमेर,श्रीगंगानगर एवं नागौर जिले में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है |
दिनांक 18-19 दिसंबर 2021 के दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर एवं चूरू जिलों में कहीं-कहीं पर पाला (GROUND FROST) पड़ने के साथ अति शीतलहर (SEVERE COLD WAVE) भी चलने की संभावना है |
17 दिसंबर प्रातः के समय झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में कहीं कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है|