प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी को लेकर युवाओं में उत्साह

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में संचालित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के साथ सेल्फी फोटो दर्शकों को विशेष रूप से आर्कषित कर रही है। जब तक आप विशेष डिजाइन वाले आइने में खुद को देखते हुए अपने चेहरे पर नजर मारते हैं, इतनी देर में आईटी एप्लिकेशन के सहारे आपका मुख्यमंत्री के साथ फोटो तैयार, और आप इसे तुरन्त अपने ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं। अधिकतर युवा श्री गहलोत के साथ सेल्फी के इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते हैं। सेल्फी खींचने वाले सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने बताया कि चार दिवसीय प्रदर्शनी में अब तक हजारों लोगों ने सेल्फी खिंचवाई है, जिनमें अधिकतर लोग युवक-युवतियां और बच्चे हैं।
राज्य प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे श्री मनीष कुमार ने बताया, ‘‘वह राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रमाणिक जानकारी लेने के लिए इस प्रदर्शनी में आए और इसी दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत के साथ सेल्फी फोटो खिंचवाने का मौका मिला। मुझे ऎसा दूसरा अवसर शायद ही मिले।’’ उन्होंने ईमेल की बजाय अपने स्मार्टफोन पर सेल्फी हासिल की।एक अन्य विजिटर यशोदेव मीणा ने बताया, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ मेरी सेल्फी ईमेल पर प्राप्त हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी मेरे लिए बहुत उपयोगी रही क्योंकि मैंने इसमें सिम्युलेटर पर कार चलाने की विधि सीखी और ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी ली। प्रदर्शनी में आए कई अन्य प्रतिभागियों ने भी मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाई तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां हासिल की।
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के बारे में अखबार से जानकारी लेकर औषधीय पौधे लेने आए एक अन्य दर्शक कौशल कुमार ने बताया, ‘‘यहां आ कर कई तरह की अन्य जानकारियां भी मिली और फिर मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी, यह बेहतरीन अनुभव है।’’ उन्होंने कहा कि वह अपने अन्य साथियों की मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए प्रदर्शनी के अन्तिम दिन मंगलवार को फिर से प्रदर्शनी में आएंगे।