जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 69 गांवों में शत प्रतिशत व 54 गांवों में 90 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन – जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जयपुर जिले की प्रगति पर की गई विस्तृत चर्चा

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी ने संबंधित अधिकारियों से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन आदि पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री आरसी मीना ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जयपुर जिले का औसतन कवरेज 34.01 प्रतिशत है। जयपुर जिले में चार ग्राम पंचायत भांकरी (पावटा), चोबाला (पावटा), कुडली (फागी) और मेंडवास (फागी) में 100 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन (FHTC) उपलब्ध करा दिये गये है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 69 गांवों को भी 100 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध कराये है। इसके साथ ही 54 गांव ऎसे है जहां 90 प्रतिशत क्रियात्मक घरेलू नल कनेक्शन करवाये गये है। जल जीवन मिशन के तहत जयपुर जिले में 5 लाख 27 हजार 517 परिवारों में से 01 लाख 79 हजार 391 परिवारों को क्रियाशील नल कनेक्शन का लाभ दे दिया गया है। शेष परिवारों को वर्ष 2024 तक नल कनेक्शन प्रदान किया जाना है। विद्यालय आंगनबाड़ी सहित 7 हजार से अधिक संस्थाओं को पाइप लाइन के माध्यम से क्रियात्मक नल कनेक्शन (FHTC) उपलब्ध कराये गये है। आगामी माह जनवरी 2022 में पंचायत समिति दूदू में 50 एवं मौजमाबाद में 72 ग्रामों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों (VWSC) का प्रशिक्षण प्रस्तावित है।जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित कुल 2139 ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के गठन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जिसमें से 157 (VWSC) ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा चुका है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत नियुक्त आईएसए टीम द्वारा भी ग्राम कार्य योजना सामुदायिक अंशदान आईसी गतिविधि आदि का कार्य भी अनवरत जारी है।
बैठक में अधिशाषी  अभियन्ता श्री विशाल सक्सेना, श्री राजेश पूनिया, जिला मानव संसाधन विकास सलाहकार श्री मनोज कुमार शर्मा सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।