राजस्थान स्टेट गैस की आपूर्ति क्षमता में डेढ़ गुणा बढ़ोतरी, विपरीत परिस्थितियो के बावजूद लाभ में बढ़ोतरी – चेयरमैन,राजस्थान स्टेट गैस

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम व चेयरमैन राजस्थान स्टेट गैस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि आरएसजीएल ने नीमराणा में एक अतिरिक्त कंप्रेशर स्थापित कर गैस आपूर्ति 50 हजार क्यूबिक मीटर प्रति दिन से बढ़ाकर 75 हजार क्यूबिक मीटर प्रतिदिन की क्षमता विकसित कर ली है वहीं कोटा में दो सीएनजी स्टेशनों पर ओनलाईन गैस उपलब्ध कराना आरंभ कर दिया है।एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने यह जानकारी शुक्रवार को आरएसजीएल की वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ओनलाईन व्यवस्था होने से अब इन स्टेशनों पर 24 घंटों गैस की उपलब्धता व वितरण की सुविधा रहेगी।एसीएस माइंस एवं चेयरमैन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि आरएसजीएल का वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान करीब 54 करोड़ 35 लाख रुपए का वार्षिक टर्न ओवर रहा है। आरएसजीएल ने बेहतरीन परिणाम देते हुए लगभग 15 करोड़ 72 लाख रु. का कर पूर्व लाभ अर्जित किया है। आरएसजीएल 11 करोड़ 85 लाख के शुद्ध लाभ में रही है।राजस्थान स्टेट गैस लि. के प्रबंध संचालक श्री मोहन सिंह ने बताया कि आरसजीएल ने निर्बाध गैस आपूर्ति के लिए जहां व्यवस्था में सुधार किया है वहीं एक दिन में 76 हजार किग्रा गैस उपलब्ध कराकर एक दिन में सर्वाधिक गैस वितरण का नया रेकार्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल की गैस उपलब्ध कराने की क्षमता को डेढ़ गुणा तक बढ़ाया जा चुका है।एमडी श्री सिह ने बताया कि कोरोना लाकडाउन जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आरएसजीएल ने टीम भावना से कार्य करते हुए व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए लाभ में बढ़ोतरी की हैं। उन्होंने बताया के कोटा में घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने के काम में और तेजी लाई जा रही है। आरएसजीएल की एजीएम मेंं के हिस्साधारकों ने हिस्सा लिया।