राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा 13 मार्च को आयोजित विभिन्न पदों के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना के क्रम मे राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा 13 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली विभिन्न पदों के परीक्षार्थियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे परीक्षा केन्द्र आने तथा वापस जाने के लिए निःशुल्क यात्रा प्रदान की गई है।


राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से सभी मुख्य प्रबन्धको को पाबन्द किया गया है कि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा 13 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली Jr. J.A. for RHC, J.A. for RSLSA and DLS and Cleark Gr. II for RSIA and District Court- 2020.  के परीक्षार्थीयों को आने व जाने की सुविधा प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर एक दिवस पूर्व एवं परीक्षा के एक दिवस बाद के लिये निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करावें। परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे।


परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है।