विश्व वन्य जीव दिवस : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव ने ‘परिंडा बांधो अभियान’ कि शुरूआत की

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ 3 मार्च के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ0 समित शर्मा ने अम्बेडकर भवन, जयपुर स्थित निदेशालय प्रांगण में गुरूवार दोपहर पक्षियों के जीवन संरक्षण हेतु परिंडा एवं चुग्गा पात्र बांधने के अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री ओ.पी. बुनकर एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

शासन सचिव डॉ0 समित शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा विभागीय कार्यालयों, आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों, होम्स और अन्य संस्थानों में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने और चुग्गा पात्र की व्यवस्था का अभियान चलाया जा रहा है। आज विश्व वन्यजीव दिवस पर अभियान की शुरूआत का विशेष महत्त्व है। यह दिवस हमें हमारी पर्यावरणीय चिन्ता और दायित्वबोध के प्रति सजग करता है।

अभियान को राज्य स्तर पर विभागीय कार्यालयों में संचालित करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है कि गर्मियों में पक्षियों के परिंडों में प्रतिदिन पानी एवं चुग्गा पात्रों में दाने की व्यवस्था आपसी सहयोग से की जाए।