महिलाओं का सम्मान हमेशा परिस्थिति में किया जाए : महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को झालाना डूंगरी स्थित भारतीय शिल्प संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहां की हम मिलकर यह संकल्प लें की महिलाओं का सम्मान हर जगह हर परिस्थिति में किया जाए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर स्तर पर सशक्त कदम उठाए जाए ।


महानिदेशक, भ्र. नी. ब्यो. ने इस अवसर पर बीकानेर जिले के नापसर से आई महिला आर्टिशियंस को प्रशस्ति पत्र एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तरफ से मोमेंटो भी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम में सभी को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी संकल्प दिलाया।
भारतीय शिल्प संस्थान की निदेशक डॉक्टर तूलिका गुप्ता ने बताया की नापसर की महिला आर्टिशियंस को संस्थान द्वारा सिलाई, बुनाई, डिजाइनिंग सिखाई गई है जिस से उन्होंने आत्म निर्भर होकर आज अपनी अलग पहचान बनाई हैं ।


इस अवसर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एमएन, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश दाधीच , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना भाटी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नापासर बीकानेर जिले की महिला आर्टिशियंस, भारतीय शिल्प संस्थान के छात्र छात्राओं के साथ अध्यापकों ने भी अपने द्वारा बनाए गए वस्त्रों को प्रदर्शित किया ।