विभागीय योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंन्स समीक्षा बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ने आज बुधवार अपरान्ह 3 बजे से सायं 6 बजे तक निदेशालय, अम्बेडकर भवन के सभागार में, विभाग के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं निःशक्तजन निदेशालय, अनुजा निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा मॉनीटिरिंग हेतु विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा की।
डॉ समित शर्मा ने निशक्त जनों के लिए 2000 स्कूटी का वितरण एवम सिलिकोसिस के सभी लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं भुगतान 31 मार्च तक हर हालत में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ.शर्मा ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में मेरिट लिस्ट में आ चुके विद्यार्थियों को शीघ्र कोचिंग संस्थान ज्वाइन कर ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया ताकि उन्हें समय पर राशि का भुगतान किया जा सके।
शासन सचिव ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शिक्षण संस्थानों एवं विद्यार्थियों के स्तर पर तथा विभागीय जिलाधिकारियों के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करते हुए दिनांक 15 मार्च तक उपलब्ध बजट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए छात्र स्तर पर, स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर एवं जिला कार्यालय स्तर पर सभी लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर स्वीकृति जारी की जाए।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में अब तक 89 लाख पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन हो चुका है। भौतिक सत्यापन से शेष रहे लाभार्थियों का भी इसी माह में भौतिक सत्यापन करवाये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन सचिव ने पालनहार योजना के भुगतान को नियमित करने तथा समय पर स्वीकृृति जारी करने के साथ आक्षेप-पूर्ति पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिये। सभी जिलाधिकारियों को वर्ष 2021-22 की स्कूल ड्रेस की डीबीटी का भुगतान करने, छात्रावासों में खेलकूद सामग्री खरीदने तथा इंटरनेट डीवाईस क्रय करने हेतु आवंटित बजट का उपयोग कर एक सप्ताह में सूचना निदेशालय को भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को कहा कि बजट लेप्स होने की स्थिति में अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
उन्होंने वृद्ध कल्याण केन्द्रों में क्रय की गई मनोरंजन सामग्री का, दिनचर्या कार्यक्रम तैयार कर वृद्धजनों के लिए नियमित उपयोग सुनिश्चित करने हेतु कहा। केन्द्र सरकार से वृद्धाश्रम अनुदान हेतु ई-अनुदान पोर्टल पर लम्बित प्रस्तावों को पारदर्शी तरीके से निस्तारित कर शीघ्र नियमानुसार निदेशालय को ऑनलाईन प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।
डॉ0 शर्मा ने माह फरवरी 2022 की ग्रेडिंग एवं रेंकिंग पर चर्चा करते हुए प्रथम पांच स्थानों पर आने वाले विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को भी प्रयास कर रेंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कोरोना सहायता के तहत लंबित आवेदनों पर नियमित कार्यवाही करने और अनुमोदित आवेदनों का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
विशेष योग्यजन निदेशालय की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने 12 जिलों में स्कूटी सप्लाई फर्म को पूर्ण आदेश देने तथा 13 जिलों में चयनितों के पूर्ण दस्तावेज स्कूटी सप्लाई फर्मों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सिलिकोसिस पोर्टल से पूर्व के ऑफलाइन डेटा को डिजिटाइज करने के कार्य में तेजी लाने की जरूरत बताई।
अनुजा निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शासन सचिव ने चालू वित्त वर्ष के शेष दिनों में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर बैंकिग एवं गैर बैंकिंग योजनाओं के आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देष दिए।