सभी स्वीकृत नलकूपों को अप्रेल- मई तक चालू कर दिया जाएगा:- जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि माह अप्रैल- मई तक बजट वर्ष 2021-22 में स्वीकृत सभी नलकूपों को चालू कर दिया जाएगा।

डॉ. जोशी ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के उदेद्श्य से बजट वर्ष 2021-22 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार नलकूप एवं हैण्डपंप लगवाये जाने की घोषणा की गई थी।

उन्होंने बताया कि इस घोषणा की अनुपालना में राज्य में 1 हजार 158 नलकूप लगवाने के प्रस्ताव विभाग के पास आए जिसमें से 1 हजार 7 की स्वीकृति जारी हो चुकी है, 98 नलकूप लगवाने की नई स्वीकृतियां आई है तथा 53 प्रस्ताव प्रकियाधीन है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह राज्य में 5 हजार 631 हैंडपंप लगाने के प्रस्ताव आए, जिनमें 5 हजार 600 खोदने के लिए स्वीकृत किए तथा 31 हैडपंप के प्रस्ताव मुख्य अभियंता के कार्यालय में लंबित है। उन्होंने बताया कि 5 हजार 600 स्वीकृत किए गए हैंडपंप में से 4 हजार 647 हैडपंप स्वीकृत किए गए तथा 2 हजार 376 हैंडपंप निर्मित हैं। उन्होंने बताया कि 1 हजार 813 हैडपंप चालू है तथा 953 हैडपंप की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी होनी है। उन्होंने कहा कि हैडपंप तथा नलकूप लगवाना विभाग की सत्त प्रकिया है।

डॉ.जोशी ने स्पष्ट किया कि उनके पास जितने भी हैडपंप अथवा नलकूप लगवाने के प्रस्ताव आए है, सभी पर कार्रवाई की गई है। प्रकियाधीन नलकूपों को शीघ्र लगवाने के बारे में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा हस्तक्षेप करने पर डॉ. जोशी ने आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा तेजी से कार्य कर इसी वर्ष अप्रेल-मई तक सभी नलकूपों तथा हैडपंपों को लगवा दिया जाएगा।

इससे पहले डॉ. जोशी ने प्रश्नकाल में विधायक श्री अभिनेश महर्षि के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि 24 फरवरी, 2021 को प्रस्तुत बजट वर्ष 2021-22 में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार 40 हैण्डपम्प एवं 10 ट्यूबवेल तक लगवाये जाने की घोषणा की गई थी ।उन्होंने बताया कि इसबजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था अंतर्गत 463 नलकूपों का वेधन कार्य पूर्ण किया जाकर अब तक 323 नलकूप जल योजनाओं अंतर्गत चालू किये जा चुके हैं ।

डॉ. जोशी ने बताया कि बजट वर्ष 2021-22 मेंकी गईघोषणा की अनुपालना में विधानसभा क्षेत्र, रतनगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों हेतु 200 मिलीमीटर व्यास के 8 नलकूपों के निर्माण एवं स्थापना कार्य हेतु राशि रुपये 116.03 लाख तथा शहरी जल योजना, रतनगढ़ हेतु 200 मिलीमीटर व्यास के 02 नलकूपों के निर्माण एवं स्थापना कार्य हेतु 30.56 लाख रुपयें की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 15 फरवरी 2022 एवं 3 मार्च 2022 को जारी की गई ।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया किचूरू के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों एवं कस्बा रतनगढ़ में उक्त स्वीकृत नलकूपों के निर्माण एवं स्थापना कार्य हेतु 17 फरवरी 2022 एवं 4 मार्च 2022 को कार्यादेश जारी किया गया तथा इन समस्त नलकूपों को माह अप्रैल, 2022 तक चालू करना प्रस्तावित है ।उन्होंने बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत उक्त विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र हेतु स्थानवार स्वीकृत नलकूपों का विवरण सदन के पटल पर रखा।