राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस समारोह 16 को उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता होंगे सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 16 मार्च को चिकित्सा विभाग की ओर से राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें 27 फरवरी को आयोजित हुए राष्ट्रीय पल्स पोलिया टीकाकरण दिवस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस के तहत ब्लॉक स्तर पर समारोह का आयोजन होगा और इसमे 27 फरवरी को आयोजित हुए राष्ट्रीय पल्स पोलिया दिवस के बूथ कवरेज रिपोर्ट के आधार पर संबंधित ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो आशा सहयोगिनियों और एक एएनएम को सम्मानित किया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्र में भी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।