नलकूप एवं हैण्डपम्प लगाने के लिए प्राप्त सभी प्रस्तावों को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करेंगे: – जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि चालू वित्तीय वर्ष में नलकूप एवं हैण्डपम्प लगाने के जो प्रस्ताव प्राप्त हुए है वहाँ सभी स्थानाें पर इसी वित्तीय वर्ष मे हैण्डपम्प एवं नलकूूप लगाने के प्रयास किये जायेंगे।

डॉ.जोशी ने प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि अभी वित्तीय वर्ष 2021-22 चल रहा है और अभी भी सदस्यों के यहाँ से नलकूप एवं हैण्डपम्प लगाने के प्रस्ताव आ रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 50 विधानसभा क्षेत्रों से नलकूंप एवं हैण्डपम्प लगाने के प्रस्ताव ही प्राप्त नहीं हुए है, लेकिन अभी भी प्रस्ताव आ रहे है और 14 मार्च को भी कई सदस्यों के यहाँ से प्रस्ताव प्राप्त हुए है।

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव आज भी आयेंगे और कल भी आयेंगे, लेकिन जो भी प्रस्ताव प्राप्त होंगे वहाँ सभी स्थानों पर नलकूप एवं हैण्डपम्प इसी वित्तीय वर्ष में लगाये जायेंगे।

इससे पहले डॉ.जोशी ने विधायक श्री रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि यह सही है कि दिनांक 24 फरवरी, 2021 को प्रस्तुत बजट वर्ष 2021-22 में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार 40 हैण्डपम्प एवं 10 ट्यूबवेल लगवाये जाने की घोषणा की गई थी । उन्होंने बताया कि उक्त बजट घोषणा की अनुपालना में जयपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था अंतर्गत 67 नलकूप एवं 269 हैण्डपम्पों का वेधन कार्य पूर्ण किया जाकर अब तक 42 नलकूप तथा 268 हैण्डपम्प चालू किये गये हैं ।

उन्होंने उक्त निर्मित एवं चालू किये गये नलकूप एवं हैण्डपम्पों का विधानसभा क्षेत्रवार विवरण सदन के पटल पर रखा । उन्होंने बताया कि 90 मीटर से अधिक भू-जल स्तर की उपलब्धता वाले क्षेत्रों में हैण्डपम्प का निर्माण किया जाना तकनीकी रूप से व्यवहारिक नहीं है । जयपुर जिले के ऎसे विधानसभा क्षेत्र जहां हैण्डपम्प का निर्माण उक्तानुसार व्यवहारिक नहीं है, उन विधानसभा क्षेत्रों में अन्य व्यवस्था के अन्तर्गत 150 एवं 200 मिलीमीटर व्यास के 184 थ्री-फेज नलकूपों के निर्माण एवं स्थापना कार्य हेतु स्वीकृति जारी की जाकर, इसके विरूद्ध 92 नलकूप अब तक चालू किये गये हैं । उन्होंने उक्त नलकूपों का विधानसभा क्षेत्रवार विवरण सदन की मेज पर रखा ।

डॉ. जोशी ने बताया कि जयपुर जिले के शेष विधानसभा क्षेत्रों में घोषणा की अनुपालना में अनुशंषा, आवश्यकता एवं फिजिबिलिटी अनुरूप स्वीकृतियां सतत रूप से जारी की जाकर, हैण्डपम्प एवं नलकूपों का निर्माण किया है और किया जा रहा है ।