विनय पत्रिका समाचार, जयपुर। परिवहन राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र ओला ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि वे संबंधित डिपो के अधिकारी को निर्देश देंगे कि वे क्षेत्रीय विधायक से संपर्क कर नागौर- अजमेर मार्ग पर बंद पडी बस को दूसरे रुट से पुनः संचालित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
श्री ओला ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की आय में कमी तथा कोरोना के कारण निगम द्वारा बस संचालन में कमी आई है। उन्होंने बताया कि इस समयावधि में नागौर जिले में 13 नई बसें चलाई गई तथा 33 बसें बंद की गई है।
इससे पहले श्री ओला ने विधायक श्रीमती मंजू देवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की जिला नागौर में विगत तीन वर्षों में बन्द की गई बसों का विवरण तथा निगम द्वारा विगत तीन वर्षों में जिला नागौर में नई संचालित की गई बसों का विवरण सदन के पटल पर रखा।