विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलेक्टर श्री राजन विशाल ने यहां जयपुरिया अस्पताल में चल रहे अपराजिता केंद्र ( सखी केंद्र) का निरीक्षण किया। श्री विशाल ने केंद्र के द्वारा पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली पुलिस सहायता, कॉउंसिलिंग, लीगल विधिक सहायता, अस्थाई आवास और मेडिकल सहायता की जानकारी ली। उन्होंने काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया को देखा।
जिला कलेक्टर ने केंद्र के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल में भारत सरकार के निर्देश अनुसार परमानेंट प्लेस हेतु हॉस्पिटल में ही जगह देने के लिए सुपरिटेंडेंट जयपुरिया हॉस्पिटल को पत्र लिखने के लिए उप निदेशक डॉ राजेश डोगीवाल को निर्देश दिए।।