अभियान में तीव्रता लायें – जिला कलक्टर राजन विशाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन संबल‘ अभियान की समीक्षा के बारे में गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की समीक्षा की। श्री विशाल ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति के लिए हर पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुॅचे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये। श्री विशाल ने कहा कि जिला प्रशासन का मकसद लोगों की आवश्यक रूप से मदद करना है। इसके लिये आवेदन पत्रों की कमियों की प्राथमिकता से दूर करे। लोग लाभान्वित हो इस पर हम सभी को फोकस करना है।

श्री विशाल ने बताया कि इस अभियान की चरणबद्ध योजना के अनुसार मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। डोर टू डोर सर्वें कर पात्र व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर पेन्शन एवं पालनहार योजना का लाभ दिलवाया जा रहा है। हर संबंधित अधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि इसकी निरन्तर मॉनिटरिंग करे तथा क्षेत्राधिकार में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिये टीम बनाकर माइक्रो प्लानिंग द्वारा मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है।
बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।