करौली जिले मे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने ली कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी

आमजन से जिले मे भाईचारा एवं अमन चैन बनाये रखने की अपील-मंत्री रमेश चंद मीना

विनय एक्साप्रेस समाचार, जयुपर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री रमेश चंद मीना ने करौली शहर मे 2 अप्रेल को हुई घटना के संबंध मे जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों से कानून व्यवस्था के बारे मे जानकारी ली एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने आमजन से भाईचारा व अमन चैन बनाये रखने की अपील की है।
  
पंचायतीराज मंत्री ने रविवार को पंचायत समिति हिण्डौन मे अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की मांग पर कर्फ्यू समयावधि मे शिथिलता प्रदान की जा रही है एवं कर्फ्यू की अवधि को बढाई जा रहा है। उन्होने बताया कि शहर में कुछ असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटनाओं से अशांति का माहौल फैला देते हैं पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करे और आमजन का सुरक्षा प्रदान करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से क्षेत्र में की गई सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि आमजन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और असामाजिक तत्वों को किसी भी प्रकार से बक्शा नही जाये। बैठक मे पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रसन्न कुमार खमेशरा, जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, पुर्व अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चंद, उपखंड अधिकारी श्री अनुप सिंह, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से की बातचीत
ग्रामीण विकास मंत्री ने इससे पूर्व करौली शहर में दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।