सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मंशा माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

विनय एक्साप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार सुबह रामनवमी के अवसर पर सागर के समीप स्थित मंशा माता मंदिर के दर्शन कर विधि विधान से  पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश में अमन-चैन एवं नागरिकों की  खुशहाली  की कामना की।
श्री जूली ने लादिया धार्मिक सेवा परिषद की ओर से प्रतिवर्ष किये जाने वाले भण्डारे के प्रसाद का मंशा माता को भोग लगाकर भण्डारे का शुभारंभ भी किया।
      इस दौरान प्रधान श्री दौलतराम जाटव, श्रीमती वीरमति देवी तथा लादिया धार्मिक सेवा परिषद के श्री गौरीशंकर विजय, श्री नारायण साईवाल, श्री राजेश कृष्ण सिद्ध, श्री रिपुदमन गुप्ता, श्री कृष्ण कुमार खण्डेलवाल, श्री दीपेश खण्डेलवाल, श्री हिमांशु शर्मा, श्री लतेश नरूला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।