विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण संस्थान, दिल्ली, डवलपमेंट पार्टनर सीडीसी एटलांटा एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला गुरूवार को सम्पन्न हुयी।
इस कार्यशाला में कोरोना, स्वाईन फ्लू, स्क्रबटाईफस एवं डेंगू आदि संक्रामक रोगों के बचाव एवं नियंत्रण संबंधी आधारभूत तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला में संक्रामक बीमारियों की सर्विलांस एवं आउटब्रेक विषय एव इनकी रोकथाम हेतु किये जाने वाले आवश्यक प्रयासों पर विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किये गये।
कार्यशाला में तीन संभाग उदयपुर, बीकानेर एवं जोधपुर के सभी जिलों के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), जिला एपिडेमोलॉजिस्ट, माईक्रोबायोलॉजिस्ट के साथ इन जिलों के मेडिकल कॉलेज, एम्स जोधपुर के पीएसएम विभाग के अधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई।