कार्यों को धरातल पर क्रियान्वित करें – जयपुर जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने कहा है कि लोगों को लाभ पहुॅंचाने के लिये धरातल पर कार्यों की प्रगति के लिये सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा।  श्री विशाल ने कहा कि लोगों को लाभान्वित करने में आ रही कठिनाइयों के निस्तारण के लिये त्वरित गति से प्रभावी कार्यवाही करनी होगी।

जिला कलक्टर श्री विशाल ने सोमवार को यहां जिला कलक्ट्रेट सभागार में आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के निवारण और विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री  विशाल ने पहचान पोर्टल पर सभी नगर निगमों, नगरपालिकाओं और सभी ग्राम पंचायतों की मैपिंग करवाये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

श्री  विशाल ने कहा कि पेयजल सप्लाई में आ रही कठिनाइयों व दूषित जल की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अवैध जल कनेक्शन के मामलों में भी  प्रभावी कार्यवाही करें।

बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक के रोक पर किये जाने वाले प्रयासों, कोरोना वैक्सीन के कैम्प लगाये जाने, घर-घर औषधि वितरण सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे।