किसान कल्याण के लिए सचिवों के समूह की बैठक,  गोशाला प्रबंधन एवं सुदृढ़ीकरण को दी जाए प्राथमिकता – मुख्य सचिव

मोबाइल एप के माध्यम से फसल कटाई के लिए पटवारियों को दिया जाए प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत पटवारियों एवं गिरदावरों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से फसल कटाई करवाने के लिए कृषि विभाग द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए जिससे क्लेम वितरण में अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने कहा कि गोशाला प्रबंधन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए संबधित विभाग प्राथमिकता से कार्य करते हुए इसके सभी मामलों के लिए बैठक कर समीक्षा करें।
श्रीमती शर्मा बुधवार को सचिवालय में किसान कल्याण के लिए बनी सचिवों के समूहों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि नला गार्डन नर्सरी जयपुर के मध्य से जेडीए द्वारा अवाप्त भूमि के बदले एक महिने में कृषि विभाग को भूमि उपलब्ध करवाई जाए साथ ही नर्सरी के लिए वैकल्पिक रुट भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में मशरुम की खेती के लिए विद्युत आपूर्ति व्यवसायिक दरों के स्थान कृषि दर पर दिए जाने के संबंध में संबधित विभाग बैठक कर मामले को शीघ्र निस्तारित करें।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पिनफैड की बंद हो चुकी इकाईयों के कार्मिको का स्थानीय स्वायत्त शासन विभाग एक महिने में समायोजन करें तथा पैक्स कम्प्यूटराइजेशन से संबंधित कार्य सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग शीघ्र क्रियान्वित करें। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानें ग्राम सेवा सहकारी समितियों को दिलवाने के संबंध में तथा समर्थन मूल्य योजना के अर्न्तगत बाजरा खरीद के लिए खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग को संबंधित विभागों से बैठक कर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार, स्थानीय स्वायत्त शासन विभाग के सचिव डॉ. जोगा राम, सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार श्री मुक्तानंद अग्रवाल सहित विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से वित्त, गृह, राजस्व, ऊर्जा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।