उद्योग मंत्री ने ‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022’ के सफल आयोजन के लिए ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट में 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश प्रदेश भर में होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं कम समय में और एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाएगी, जिससे प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल विकसित हो और प्रदेशवासियों को रोजगार के ज्यादा अवसर मिल सकें।
श्रीमती रावत ने बुधवार को उद्योग भवन में इन्वेस्ट राजस्थान-2022 के आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू पर कार्य चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को उद्योगों के लिए ऐसा सकारात्मक माहोैल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कि कोई भी उद्योगपति राजस्थान के बाहर निवेश करने की नहीं सोचे। उन्होंने कहा कि देश भर के छोटे-बड़े उद्योगों के लिए राज्य सरकार रियायती दरों पर बिजली, पानी, जमीन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिलों में उद्योगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आगामी दिनों में विभाग के आला अधिकारी सहित पूरी टीम संभागों का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की सुविधा के लिए राजनिवेश पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके जरिए उद्योगपति बिना किसी परेशानी के एक ही जगह से सभी जरूरी अनुमति प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि लगभग 14 वरिष्ठ अधिकारी पोर्टल की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि उद्योगपतियों के सभी कार्य बिना देरी के संपादित हो सकें।
राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि समिट का ध्येय वाक्य कमिटमेंट और डिलेवरी है, जिसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ एमओयूज पूरी तरह धरातल पर आएंगे, जिससे प्रदेश में रोजगार मिलेगा और उद्योगों को भी गति मिलेगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट के अधिकारियों के साथ कार्ययोजना के अनुसार कार्य किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेश प्रदेश को मिल सके। इस अवसर पर बीआईपी आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने पीपीटी के जरिए समिट के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक में रीको की प्रबंध निदेशक श्रीमती अर्चना सिंह, उद्योग विभाग के आयुक्त श्री महेद्र सिंह पारख सहित आला अधिकारीगण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इन्वेस्ट राजस्थान 2022 विगत 24 और 25 जनवरी, 2022 को जयपुर में आयोजित होना था लेकिन बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए समिट को स्थगित कर दिया गया था।