बीसलपुर-दूदू परियोजना से अवैध कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध होगी एफआईआर दर्ज – जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने कहा कि बीसलपुर-दूदू परियोजना से जिन लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे है, उन्हें चिन्हित किया जाए। साथ ही ऐसे अवैध कनेक्शन लेने वालों के विरूद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवायी जाए।


श्री विशाल बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने खनिज पट्टे के अलावा भूमि पर खनन करने के प्रकरण में कहा कि आगामी मई माह में संयुक्त जांच दल से जांच करवाने के निर्देश दिये।

अवैध बजरी खनन करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में अवैध बजरी खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में विराटनगर विधायक श्री इन्द्रराज सिंह गुर्जर ने कहा कि ग्राम भूरीभडाज में स्थित बनाड़ी बाध के बहाव क्षेत्र में लीज पर खनन पट्टे जारी कर दिये गये है जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, खनिज एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों मौके पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। दूदू विधायक श्री बाबूलाल नागर ने विद्यालयों के खेल मैदानों से अतिक्रमण हटाने, जमाबंदी में इन्द्राज, सीमाज्ञान एवं बाउंडी वॉल का निर्माण एवं विकास कार्य वाले प्रकरण उठाये। जिस पर कलक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


चौमू विधायक श्री रामलाल शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जनहित में ऐसे प्रस्ताव तैयार किये जाये जिनका धरातल पर आमजन को ज्यादा लाभ मिले सकें जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारी को तैयार किये प्रस्तावों को नियमानुसार बदलने के निर्देश दिये। शाहपुरा विधायक  श्री आलोक बेनीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढोकलावास स्कूल के खेल मैदान पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में संबंधित तहसीलदार को जमाबंदी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।इस दौरान विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में मामले को निस्तारित कर कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय)  श्री राजेन्द्र सिंह चारण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।