राजस्थान आवासन मण्डल को मिला प्रतिष्ठित आईबीसी-2021 अवॉर्ड केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री ने किया सम्मानित

आवासन आयुक्त ने सभी कार्मिकों को दी बधाई विशिष्ट सेवाओं के लिये मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) श्री के.सी. मीना भी सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल को इण्डियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित आईबीसी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
मण्डल को यह अवार्ड केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री कौशल किशोर ने गुरूवार को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इण्डियन बिल्डिंग कांग्रेस के 25वें वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री ने इसी समारोह में मण्डल के मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) श्री के.सी. मीना को भी उनकी विशिष्ट सेवाओं, प्रतिबद्धता तथा समर्पण के लिये आईबीसी प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किया।
आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने इन दोनों अवार्ड पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) श्री के.सी. मीना तथा सभी अभियन्ताओं और कार्मिकों को बधाई दी है।
बोर्ड की ओर से मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) श्री के.सी. मीना एवं उप आवासन आयुक्त श्री प्रतीक श्रीवास्तव ने सम्मान ग्रहण किया। इण्डियन बिल्डिंग कांग्रेस ने बोर्ड को यह अवार्ड एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरमेंट-2021 श्रेणी में मण्डल के उच्च आय वर्ग के आवासीय प्रोजेक्ट ‘कन्सट्रक्शन ऑफ एचआईजी 104 फ्लैट्स (बी+एस+13)’ के लिये प्रदान किया है।