पशुओं का निः शुल्क टीकाकरण एवं चिकित्सा शिविर शनिवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशुपालन विभाग, जयपुर एवं महावीर इन्टरनेशनल पिंकसिटी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 30 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक परिसर, पाँच बत्ती में निःशुल्क टीकाकरण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सभी प्रकार के पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा।
पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक, जयपुर के उपनिदेशक डॉ. जितेन्द्र राजोरिया ने बताया कि शिविर में चिकित्सा एवं टीकाकरण सुविधा के अतिरिक्त नगर निगम, जयपुर के सहयोग से श्वान वंशीय पशुओं के पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर में पशु चिकित्सकों एवं तकनीकी पशु चिकित्सा कर्मियों की बु्रसेल्ला एवं अन्य जूनोटिक रोगों की निःशुल्क स्क्रीनिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जायेगी। शिविर के सह प्रायोजक इन्टास, एनिमल हेल्थ, इन्डियन इम्यूनोलोजिकल्स एवं अन्य कम्पनियों के प्रतिनिधि होगें।
डॉ. राजोरिया ने अपील की है कि अधिकाधिक पशुपालक शिविर में भाग लेकर निःशुल्क सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें।