जन कल्याण पोर्टल पर प्रदर्शित आंकड़ों से हो कार्योें की मॉनिटरिंग -मुख्य सचिव

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि जन कल्याण पोर्टल पर प्रदर्शित आंकड़े विभागीय कार्योें की प्रभावी मॉनिटरिंग करने में महत्वपूर्ण है। इन आंकड़ों को नियमित रूप से अद्यतन किया जाना चाहिए। श्रीमती शर्मा सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पोर्टल को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
मुख्य सचिव ने कहा कि पोर्टल पर प्रदर्शित जानकारी को सामान्य फॅार्मेट में रखा जाए, जिससे आमजन आसानी से अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पोर्टल पर जानकारी का उपयोग प्रस्तुतीकरण में करें ताकि प्रगतिरत व लंबित कार्यों की उच्च स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों द्वारा प्रतिमाह 8 तारीख को कार्य प्रगति की सूचना पोर्टल पर अद्यतन की जाए।
बैठक में आयोजन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम तथा सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग के आयुक्त श्री संदेश नायक ने पोर्टल की प्रगति से  अवगत कराया। मुख्यमंत्री कार्यालय में कम्प्यूटर सेल के प्रभारी श्री राजेश सैनी ने पोर्टल की विशेषताओं पर प्रस्तुतीकरण भी दिया।