अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कोविड वैक्सीन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिले के सुदूर क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण का कार्य

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ग्रामोदय सामाजिक संस्था चाकसू द्वारा चिकित्सा विभाग को जैसलमेर जिले के सुदूर क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए पांच वाहन उपलब्ध कराए हैं। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने इन वाहनों को जिला कलक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दाताराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू एवं ग्रामोदय सामाजिक संस्था के श्री केदार श्रीमाल उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने वाहनों को हरी झण्डी दिखाने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इन वाहनों का पूरा उपयोग लें एवं जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पात्र लोगों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने संस्था के प्रतिनिधियों को इस सहयोग के लिए बधाई दी।
जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने संस्था को इस सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए सहयोग देने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन वाहनों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र में बसे ग्रामीणों का आसानी से कोविड टीकाकरण हो सकेगा।